Riport By-रामू सिंह
छोटी काशी ,गोला गोकर्णनाथ, पंडा कल्याण समिति द्वारा , नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरी व जनार्दन गिरी का माला अर्पण कर स्वागत किया गया, सर्वप्रथम सभी पंडा लोगों ने शंख ध्वनि की उसके बाद दीप प्रज्वलित करके बाबा भोलेनाथ की पूजा की व माला पहनाकर विधायक अमन गिरी जनार्दन गिरी का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर पंडा कल्याण समिति अध्यक्ष पंडित कृष्ण कुमार, महामंत्री पं दीनानाथ, पं प्रभाकर लाल शास्त्री,संरक्षक मुन्ना लाल, कोषाध्यक्ष श्यामू, व्यवस्था पक,राकॆशकुमार, जमुना प्रसाद, कुलदीप, पं राम नरेश बाबा, जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, के के पंडित, शिवम्, मनोज कुमार, नरायन, सुरेश चंद्र, पप्पू, इंदल, राममाला, डिग्गू, राजू, विशाल, कल्लू पंडित, महेश कुमार, शालू, जगदेव, इत्यादि, पंडा लोग, उपस्थित थे,