बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों का किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

Riport By-महेंद्र अग्रवाल

21 नवम्बर 2022/ सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशन और राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल डॉ.मीना पटेल व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामभांठा डॉ.काकोली पटनायक के मार्गदर्शन में रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 14 से 20 नवम्बर तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम में रायगढ़ शहरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों का चिरायु टीम डॉ.फणीन्द्र कुमार भैना, डॉ.गौरी जायसवाल, श्रीमती ललीता उरांव द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और श्री अनुप कुमार पटेल (नेत्र सहायक अधिकारी) द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया।

इस मौके पर बच्चों को यह बताया गया कि आंखो को स्वस्थ रखने के लिये विटामिन से परिपूर्ण भोजन जैसे-पपीता, गाजर, अमरूद, पीला फल, हरे पत्तेदार भाजी आदि का सेवन करें और अनावश्यक मोबाईल का उपयोग ना करें। बालनेत्र सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत और इसके पूर्व अभी तक रायगढ़ शहरी क्षेत्र के 25 स्कूलों के 1579 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें 115 दृष्टिदोष से पीडि़त बच्चें मिलें, जिसमें 75 बच्चों को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया जा चुका है और नेत्र रोग से पीडि़त बच्चों को चिन्हाकिंत कर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!