गुजरात विधानसभा आम चुनाव-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और नागरिकों को उत्साहपूर्वक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान में कुछ ही दिन शेष रह कर पाटन में दिनांक 05.12.2022 को मतदान होने जा रहा है। वर्तमान में विभिन्न सरकारी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्यों में व्यस्त हैं। मतदान के दिन वे चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान करने नहीं जा सकते हैं। इसलिए चुनाव आयोग बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था कर रहा है ताकि सरकारी कर्मचारी और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग बैलेट पेपर से मतदान कर सकें। जिसके अनुसरण में पाटन के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुप्रीत सिंह गुलाटी ने गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से मतदान किया, उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान किया. राज्य में अधिक से अधिक मतदान हो और लोकतंत्र का यह अवसर सही अर्थों में अवसर बने, इसके लिए जिला निर्वाचन प्रणाली द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिला चुनाव व्यवस्था के साथ ही कई टीमें चुनाव कार्य में जुटी हैं। अधिकारी या कर्मचारी का निर्वाचन क्षेत्र कोई भी हो, यदि वह प्रपत्र-12 भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को आवेदन करता है तो मतपत्र उसे पहुंचा दिया जाता है और तब नागरिक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। आज पाटन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुप्रीतसिंह गुलाटी ने भी बैलेट पेपर से मतदान कर अपना कीमती वोट डाला. बैलेट पेपर से मतदान करते हुए सुप्रीत सिंह गुलाटी ने कहा, “मैं जब चुनाव ड्यूटी पर था तब मैंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट देकर लोकतंत्र के इस अवसर में भाग लिया था। आप भी मतदान करके लोकतंत्र के इस अवसर में भाग लें।” मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, इसलिए मतदान करना न भूलें
दिनेश जाखेसरा,R9 भारत. पाटन