REPORT BY – कोक सिंह रघुवंशी
विदिशा लायंस क्लब की रीजन एवं जोन विजिट सिद्धांत का महाराणा प्रताप कॉलेज में हुआ आयोजन
विदिशा आर नाइन भारत जिला ब्यूरो कोक सिंह रघुवंशी विदिशा लायंस क्लब की विदिशा में रीजन एवं जोन चेयर पर्सन की आधिकारिक यात्रा महाराणा प्रताप कॉलेज में रीजन चेयर पर्सन एम जे एफ लायन जी. एस. चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं जॉन चेयर पर्सन लायन अनुभा चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई मीडिया प्रभारी एवं सह सचिव लाइन अरुण कुमार सोनी ने बताया की लायंस इंटरनेशनल के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक वर्ष के रीजन एवं जोन विजिट का उद्देश्य क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य पर्यावरण हंगर आपातकालीन एवं अन्य सामाजिक सेवा कार्यों आदि का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करना होता है इस विजिट में क्लब पदाधिकारी अपनी विगत गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट के साथ ही अपने अनुभव को रीजन एवं जोन अधिकारियों से साझा करते हुए आगे की विशिष्ट सेवा गतिविधियों की रूपरेखा भी तय करते हैं लायंस क्लब विदिशा के आर्गनाइजेशन व एक्टिविटी चेयर पर्सन एम जे एफ लायन राजकुमार सर्राफ के मार्गदर्शन में विजिट कार्यक्रम सिद्धांत अयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन डॉ रवि साहू एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन राष्ट्रध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ ही मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से शुरू हुआ रीजन एवं जोन विजिट की अध्यक्षता के प्रभारी लायन योगेंद्र सिंह राणा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया क्लब के सचिव एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक लायन यशवंतप्रताप सिंह राठौड़ ने क्लब द्वारा पीड़ित मानवता के लिए विगत 6 माह में किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट देते हुए क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों वृद्ध आश्रम एवं अन्य स्थानों पर हंगर एक्टिविटी स्वास्थ्य के लिए जिला जेल सहित विभिन्न स्थानों पर दंत चिकित्सा सहित डायबिटीज चेक अप कैंप पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण निशुल्क तिरंगा वितरण डॉक्टर्स एवं शिक्षकों के सम्मान सहित कई गतिविधियों की जानकारी रीजन एवं जॉन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की आयोजन सिद्धांत के प्रायोजक क्लब कोषाध्यक्ष लायन सास्वत शर्मा द्वारा एक वर्ष की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वायु सेना के पूर्व ग्रुप कैप्टन अनंत दीक्षित एवं लायंस ऑफ विदिशा आर्गनाइजेशन प्रेसीडेंट वरिष्ठ लायन सी एल गोयल लायंसआफ विदिशा कोआर्डिनेटर लायन मुदित बंसल भी उपस्थित हुए रीजन चेयरपर्सन जी एस चौहान द्वारा संबोधित करते हुए क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधियों की सराहना की गई जॉन चेयर पर्सन अनुभा चौधरी द्वारा सदस्यता में वृद्धि हेतु निर्देशित किया एवं एल सी आई एफ फंड में डोनेशन के लिए प्रेरित किया ऑर्गेनाइजेशन एवं एक्टिविटी पर्सन एम जे एफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने लायंस क्लब विदिशा के द्वारा की जा रही सेवा का महत्व रेखांकित करते हुए समाज से भी सेवा गतिविधि में जुड़ने के लिए आवाहन किया विजिट कार्यक्रम में वायु सेना के पूर्व ग्रुप कैप्टन अनंत दीक्षित एवं क्लब सचिव यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ लायन योगेंद्र सिंह राणा सहित कई साथियों ने इस अवसर पर रक्तदान कर सेवा की गतिविधि भी आयोजित की लायन देशराज पचौरी लायन रामू जाट लायन अभय राज पचौरी ने विशेष सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन क्लब सह सचिव मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी द्वारा किया गया जिसमें आपकी शेरो शायरी काफी सराही गई इस अवसर पर लायन सुचिता सोनी लायन श्रद्धा चौधरी लायन रेणु मालपानी लायन अनामिका पचौरी लायन रूपल पचौरी सहित लायन साथी व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये अंत में लॉयन विनेश त्रिपाठी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया विदिशा से जिला ब्यूरो कोक सिंह रघुवंशी आर नाइन भारत