REPORT BY- जिब्राइल अंसारी
बड़े गांव बाबई सगुनिया में विधायक कमलेश साह ने 27 लाख की राशि से होने वाले निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
सिंगोड़ी सिंगोड़ी से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बडेगांव बाबई सगुनिया में अमरवाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर कमलेश साह ने 27,लाख रुपये की राशि से बड़े गांव सगुनिया बबाई में भूमि पूजन किया गया,ओर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए तथा ग्रामीणों की मांग पर कई निर्माण कार्यों की घोषणा की गई, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडेगांव में सभी लोगो की मांग पर 8 लाख की लागत से बनने वाला स्कूल भवन का भूमि पूजन किया, इसके साथ ही ग्राम बाबई में 18 लाख की लागत से बनने वाला अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण का भी भूमि पूजन किया गया ,ग्राम पंचायत बड़े गांव में एक लाख की राशि से रंगमंच निर्माण कार्यो का भूमि किया गया, विधायक कुंवर कमलेश साह ने ग्रामों में बिजली पानी की सुविधा को लेकर भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हर व्यवस्था कराई जाएगी, और सिंगोडी अंजुमन दफ्तर में अल्प समय के लिए विधायक महोदय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ ओमेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि नेमा जी, उपस्थित हुए और अंजुमन सदर मोइनुद्दीन मिस्किनी ओर समाज के लोगो से भी मुलाकात की गई, कुछ महत्वपूर्ण बातें की गई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बड़े गांव के अध्यक्ष बलराम पटेल, ग्राम के सरपंच, विधायक प्रतिनिधि नेमा जी, सिंगोड़ी के वरिष्ठ नेता डॉ ओमेश शर्मा, विनोद सिंगोरे एडवोकेट, सुनील पांडे, राकेश लड्डू बंदेबार , यूसुफ भाई ठेकेदार, मुब्बू पाशा, कामगार कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष फिरोज खान, जुनेद मिस्कीनी, जफर पटेल, बड़ी संख्या में कांग्रेश पार्टी के लोग उपस्थित रहे