Riport By-सुशील श्रीवास्तव
थाना पचपेडवा पुलिस द्वारा इण्डो नेपाल बार्डर पर अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान चावल की तस्करी करने वालें रामनरेश चौधरी पुत्र रामप्रसाद व शत्रुधन शर्मा पुत्र कनिकराम शर्मा निवासी ग्राम आजमडीह बैरिहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के कब्जे से अवैध चावल बरामद कर अभियुक्तो को पुलिस हिरासत में लेकर धारा 11 कस्टम अधिनियम में चालान किया गया।