Riport By-रामू तिवारी
वृहस्पतिवार को दुर्गावाहिनी की बैठक करनैलगंज के बालाजी मंदिर मे आयोजित हुई जिसमे हिंदू समाज को एक सूत्र मे बांधने व हिंदू समाज मे जनजागरण पर चर्चा हुई इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग सयोजक शारदाकान्त पाण्डेय, जिला मंत्री धनंजयमणि त्रिपाठी व दुर्गावाहिनी की जिला सहसयोजिका बिट्टू तिवारी के साथ साथ तमाम महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए।