रिपोर्ट by- वाजिद हुसैन
विश्व हिन्दू महासभा उतरौला ने पुलिस कर्मियों को ठढ़क से राहत के मद्देनजर कोतवाल को उपलब्ध कराया कम्बल।
आज विश्व हिंदू महासंघ के नगर अध्यक्ष भावी प्रत्याशी आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला रूपेश कुमार गुप्ता के द्वारा उतरौला नगर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे को कंबल सौंपा गया ।
और प्रभारी निरीक्षक को अंग वस्त्र पहनाकर विश्व हिंदू महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया ।
नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता जी ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए कहा किए हमारे कर्मठ कार्यकर्ता हैं विश्व हिंदू महासंघ के सिपाही हैं संजय दुबे को सभी ने अपना पदनाम बताकर परिचय दिया सभी का परिचय प्राप्त कर प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे जी बहुत खुश नजर आए और सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आप जब से उतरौला आए हैं तब से हर चौराहे पर आपके सिपाही तैनात रहते है उतरौला नगर के सभी लोग सुरक्षित महसूस करते हैं चाहे रात हो या दिन सभी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और लगभग सभी पटेरिया खाली भी रहती हैं ।
नगर महामंत्री जी ने विशाल गुप्ता ने कहा ठंड काफी पढ़ रही है हर चौराहे पर अलाव जलाने की कृपा की जाए आने जाने वालों को ठंड से बचने के लिए थोड़ा राहत मिले।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष बंसी सैनी, नगर प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ,नगर महामंत्री विशाल गुप्ता ,जगदंबा गुप्ता, दीपक सिंह ,गोविंद कसौधन ,बहादुर सिंह आशीष चौहान, भोला निषाद ,सदाबृज ,सहित विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोतवाल संजय दुबे ने विश्व हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सहित सभी प्दाधिकार्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दिया।