लोकेशन- महराजगंज/ निचलौल
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/ निचलौल -निचलौल तहसील में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में निचलौल एस डी एम को माग पत्र दिया गया की निचलौल तहसील में सैकड़ों महिलाओं का राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन पत्र कई वर्षो से पेंडिंग है पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के पत्नी को शासन से,30000 हजार रूपए आनुदान मिलता हैं एक वर्षो के अंदर आनलाईन करा कर लेखपाल कानूनगो तहसीलदार एस डी एम से सत्यापन करा कर समाज कल्याण विभाग में भेजना रहता हैं मगर धनउगाही के चकर में फॉर्म को दबा दिया गया या गायब कर दिया गया जिससे, सैकड़ों महिलाओं योजना से वंचित हो गई जिनको योजना का लाभ आज तक नहीं मिला आगर,15 दिन के अंदर जितने आवेदन पत्र पेंडिंग है उसकी सत्यापन करा कर महराजगंज नहीं भेजा गया तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक आबिद अली गोपाल शर्मा शैलेश गुप्ता मकसूद आलम जावेद अंसारी फरासुदिन हारून अंसारी जहरुद्दिन महेंद हीरा रामदेव इब्राहिम ओमप्रकाश राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे