बाबा नाहर सिंह मंदिर बिलासपुर में नवरात्रों के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया गया
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
नगर अराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रों के पर्व
पर प्रथम दिवस से लेकर चल रही देवी की पूजा का वीरवार को नवम दिवस था।
दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले इस धार्मिक समागम का
यह बीसवां वर्ष था। इस अवसर पर विधिवत रूप से हवन के बाद कंजक पूजन का
आयोजन किया गया। वीरवार को विशेष ओलंपिक राष्ट्रीय भारत की उपाध्यक्षा
डा. मल्लिका नड्डा ने विभिन्न समुदाय की 31 बेटियों का कंजक पूजन कर समाज
में समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर मल्लिका नड्डा ने बेटियों की पूजा
अर्चना की तथा उन्हें उपहार दिया साथ ही बच्चियों के पैरों में शीश नवाकर
विश्व की सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डा. मल्लिका
नड्डा ने बताया कि समाज में सभी अपने हैं और सभी को अपनाना चाहिए। हर साल
हर समुदाय की बेटियों का पूजन किया जाता है। महिलाओं की सुरक्षा और
शिक्षा पर डा. नड्डा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिला सुरक्षा के विषय को प्राथमिकता दी है। उन्होंने स्वच्छता के विषय को देश भर में उठाया है तथा शौचालय निर्माण कर समाज की इस जरूरत समझा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा महिला व बेटियां सुरक्षित
रहे इसके लिए कठोर कानून बनाए गए हैं। उसी प्रकार से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का अभियान सफल हो रहा है।