तहसील संवाददाता – शाकिर मंसूरी
मोबाइल नंबर-7999509427
सामूहिक कन्या विवाह में पहुंचे माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह।
गरीब परिवार जो कन्या विवाह करने में सक्षम न हो उनके लिए शासन की यह योजना अनुकरणीय है।- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह
चौरई- सोमवार को नगर के कमलनाथ स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे। नेताद्वय ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर विवाह सम्मेलन की शुरुआत की। माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने नवदंपति वर-वधु को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया। एवं अपने संबोधन में कहा कि जो गरीब परिवार कन्याओं के विवाह के लिए सक्षम नहीं है उनके लिए शासन की सामूहिक विवाह योजना अनुकरणीय है उपस्थित वर वधु को शासन की ओर से प्रदान की जाने अनुग्रह राशि एवं गृहस्ती का सामान प्रदान कर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह सम्मेलन में कुल 142 जोड़ों ने सात फेरे लिए एवं 2 जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, जंप अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, नपा. अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, छबील सिंह ठाकुर, अमित चौरसिया, ऋषि पटेल, अंकित पांडे, शहीद मंसूरी, अर्जुन रघुवंशी, प्रदीप सनोडिया, गुरुराज, अमिताभ गोलू राऊत, सचिन वर्मा, अविनाश शर्मा, राजेंद्र जंघेला, फरजाना मंसूरी, सहित बड़ी संख्या में वर वधु के परिवार एवं रिश्तेदार उपस्थित रहे।