बालूमाथ:- प्रफुल्ल पांडेय
पूजा पंडाल में मास्क का हुआ बितरण।
बालूमाथ। लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड के बिभिन्न पंडालों मे बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र महतो और अंचलाधिकारी आफताब आलम के द्वारा मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान लोगो को पूजा पंडाल में मास्क लगाकर आने को कहा गया और बताया गया कि सभी मास्क का प्रयोग जरूर करे। और कोविड 19 का पालन करे , दूरी बना कर रखे। इस दौरान कई लोगो के बीच मास्क का वितरण किया गया। वही बालूमाथ के दुर्गा मंडप, ब्लॉक दुर्गा मंडप, अलावे मुरपा, मरंगलोइया, सेरेगड़ा, सहित कई पंडालों का भ्रमण किया गया।