बयाना
बयाना बार एसोसिएशन के बुधवार को हुए चुनावों में एडवोकेट मनोज कुंभज ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजीत सिंह गुर्जर पर केवल मात्र एक वोट के अंतर से जीत दर्ज की। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर हुए सीधे मुकाबले में शैलेश कुमार शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार मुकेश कुमार धाकड़ पर 63 मतों के अन्तर से एकतरफा जीत हासिल की। गौरतलब है कि सचिव पद पर तरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर धारासिंह और पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार सैन का पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट धर्मप्रिय शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महर्षि मदनमोहन बार सभागार में चले मतदान में कुल नामांकित 124 वकील मतदाताओं में से 117 ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद की गई मतगणना में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज कुंभज को 50 वोट, अजीत सिंह गुर्जर को 49 वोट और नीरज उपाध्याय को 16 वोट मिले। एक मत नोटा में और एक मत निरस्त किया गया। इस तरह मनोज कुंभज को एक वोट से विजयी घोषित किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेश कुमार शर्मा को 90 वोट और मुकेश धाकड़ को 27 वोट मिले। इस पर शैलेश शर्मा को 63 वोट से विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणाम के बाद वकीलों ने विजयी उम्मीदवारों का मालाएं पहनाकर व मिठाई बांटकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन शर्मा, अरुण मुदगल, श्रीराम सारथी, उमेश शर्मा, मनोज पटेल, राकेश शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, लोकेश कौशिक, धीरज चौधरी आदि कई मौजूद रहे।