रेहरा बाजार – बलरामपुर
R9 bharat नंदलाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के देवरिया इनायत में समारोह पूर्वक वीपी इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन मुख्य सार्मिक कामगार कर्मचारी महासंघ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने किया
समारोह में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि ने कहा कि सुदूर ग्रामीण अंचल में शिक्षण संस्थान की स्थापना क्राँतिकारी कदम है इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी स्तरीय शिक्षा मिलेगी!
स्कूल के प्रबंधक करूणेश तिवारी “विकास” ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया करूणेश तिवारी ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अपने गांव में उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ गांव में स्कूल की स्थापना की है ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी बच्चा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे अतः गरीबों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के राकेश तिवारी ब्लाक प्रमुख गेडास बुजुर्ग, ब्लाक प्रमुख रजनीश राय बड़हलगंज गोरखपुर , महंत वीरेंद्र दास, रमेश तिवारी, शिवकुमार सक्सेना,ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन अरविंद उपाध्याय ने किया
कार्यक्रम में पंचायती राज के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव , स्वास्थ संबिदा संघ के प्रदेश महामत्री सच्चिदा नंद मिश्र,देवानंद तिवारी, पंकज तिवारी, विनोद तिवारी, मनीष तिवारी, अवधेश उपाध्याय, अन्नू ओझा,बृजनंदन तिवारी, आदेश तिवारी आदि उपस्थित रहे…