बीजना-हर्रई माइक्रो एरिगेशन सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लखनादौन में मंच से की घोषणा
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने माना माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार
केवलारी:– आज दिन बुधवार दिनांक 22/02/2022 को केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात मिली है।आपको बता दें आज लखनादौन पधारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मंच के माध्यम से छपारा, भीमगढ़ के बीच बिजना,हर्रई माइक्रो एरिगेशन सिंचाई परियोजना को स्वीकृति की घोषणा की है। इस परियोजना की स्वीकृति मिलने से लगभग आठ से अधिक ग्रामों में खापा, चंडी, अंजनिया, गोरखपुर, बिहिरिया, प्रतापगढ़, देवरी एंव हर्रई के किसान भाइयों की फसलों को सिंचाई का पानी मिलेगा। बिजना-हर्रई माइक्रो एरिगेशन सिंचाई परियोजना का निर्माण लगभग 29 करोड़ की लागत से होगा। इस परियोजना से लगभग 2600 हैक्टर से अधिक रक्बे लगी फसलों की सिंचाई होगी। इस योजना का क्रियान्वयन इस तरह से किया जा रहा है कि निकट भविष्य में इसके क्षेत्रफल में वृद्धि की जा सकती है। वहीं केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार प्रकट किया
R9भारत केवलारी से संवाददाता सियाराम ठाकुर