Report by – अभिषेक श्रीवास्तव गोंडा
परसपुर:-।।शुक्रवार को थाना परसपुर मे आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक, नवागत CO नबीना शुक्ला रही उपस्थित।।
शुक्रवार को होली व सब-ए-बारात के सम्बंध मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे नगर पंचायत से सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों के प्रधान व तमाम सम्मानित जन उपस्थित हुए। होली व सब-ए- बारात के सम्बंध मे क्षेत्राधिकारी नबीना शुक्ला के द्वारा शासन व प्रशासन के दिशानिर्देश बताये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर सन्तोष कुमार सरोज के द्वारा किया गया। क्षेत्राधिकारी महोदया के द्वारा आसामजिक तत्वों को भी कड़ा सन्देश दिया गया की यदि वे कोई भी उत्पात करते है तो पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई करेगी।