ग्राम पंचायत कोलुआ के ग्राम नगलादानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा धौलपुर के नवनियुक्त जिला महामंत्री राहुल जाट व जिला उपाध्यक्ष बृजेश बघेला का पंचायत समिति सदस्य Saipau प्रतिनिधि दयाल चौधरी ने अपने निज निवास पर माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दयाल चौधरी ने कि दोनों नवनियुक्त पदाधिकारीयो को पार्टी के लिए वफादारी व पूर्ण निष्ठा से समाज हित व देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर