ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
प्रशिक्षु आईएएस ने लंबित प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने के लिए दिया निर्देश
पाटन :- पाटन प्रखंड सभागार में प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी सीओ विसपुते श्रीकांत ने आवास कोऑर्डिनेटर, मुखिया,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के साथ लंबित प्रधान मंत्री आवास के लिए बैठक किए. प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक किए. लंबित आवास को 15 अप्रैल तक ससमय पूर्ण करने के लिए पंचायत सेवक,रोजगार सेवक को निर्देशित किया. प्रखंड में 2119 आवास का काम पूर्ण नहीं किया गया है जो लंबे समय से लंबित है आवास का पूर्ण कार्य कराने के लिए पंचायत सेवक को निर्देश दिया है कि पंचायत में ही रह कर आवास कार्य लाभुक से पूर्ण कराएँगे. पंचायत सेवक रोजगार सेवक को बताया कि आधार सीडिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करें. वैसे लाभुक जो समय पर आवास पूर्ण नहीं करते हैं उन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज की जाएगी. सही समय पर लाभुक का लेबर पेमेंट पंचायत सेवक रोजगार सेवक को करना है. बैठक में पानी और बालू की समस्या लाभुक द्वारा बताया जा रहा है. जिससे समय पर आवास पूर्ण होने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बैठक में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद थे।