रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा
बेमेतरा: दिनांक 08.10.2021 को प्रार्थी विरेन्द्र सिन्हा उम्र 23 साल साकिन पदमी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07 व 08.10.2021 के मध्यरात्रि में मेरे सिन्हा मोबाईल दुकान देवरबीजा के छत में लगे टीन सेड उखाड कर दुकान में रखे वीवो वाय 20जी की. 14,000/- रूपये सैमसंग गुरू 1200/- रूपये कि. 1300/- रूपये, जलसा कीपेड कि. 500/- रूपये, जियो मोबाईल 05 नग प्रति नग 1550/- रूपये कुल 7750/- रूपये, गल्ला में रखे नगदी रकम 600/- रूपये एवं स्पीकर 04 नग कि. 1000/- रूपये कुल जुमला रकम 29,650/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 712/2021 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 08.10.2021 को प्रार्थी रघुनंदन साहू उम्र 62 साल साकिन बाबा सिंघौरी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07 व 08.10.2021 के मध्यरात्रि में मेरे मकान का मुख्य दरवाजा का ताला तोडकर घर अंदर घुसकर कमरा का ताला तोडकर कमरा अंदर रखे पीतल का कोपरा की. 400 रूपये, 01 नग फुल कांस का थाली की. 500 रूपये, 01 नग कांस का लोटा की. 500 रूपये,01 नग पीतल का बाल्टी की. 600 रूपये, 01 नग तांबा का लोटा की. 150 रूपये, 01 नग कुकर की. 250 रूपये, 01 नग स्टील का टिफिन की. 170 रूपये, 01 नग जरमन का छोटा कडाही, की. 270 रूपये, 01 नग जरमन का बडा कडाही, की. 540 रूपये, 01 नग लोहे का हथौडी की. 100 रूपये, 01 नग लोहे का पेंचिस की. 100 रूपये, 01 नग लोहे का शब्बल की. 700 रूपये, चावल 40 किलोकी. 400 रूपये, कुल जुमला रकम 4,680/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 713/2021 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविन्द कुजूर के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी की पता तलाश कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना आरोपी पता तलाश के दौरान आज दिनांक 09 .10.2021 को संदेही नीरजपुरी गोस्वामी उम्र 20 साल साकिन बाबा सिंघौरी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि अपने 02 साथी रामचरण यादव ग्राम बाबा सिंघौरी और राजेश साहू ग्राम मनियारी के साथ मिलकर चोरी करना बताया। आरोपी नीरजपुरी गोस्वामी की निशादेही पर आरोपी रामचरण यादव ग्राम बाबा सिंघौरी और राजेश साहू ग्राम मनियारी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि सिन्हा मोबाईल दुकान देवरबीजा एवं बाबा सिंघौरी के मकान में तीनो ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। बाद में चोरी किए समान को तीनों मिलकर आपस में बांट लेना बताया।
उपरोक्त तीनो आरोपियो के कब्जे से वीवो वाय 20जी की. 14,000/- रूपये, सैमसंग गुरू 1200 कि. 1300/- रूपये, जलसा कीपेड कि. 500/- रूपये, जियो मोबाईल 05 नग प्रति नग 1550/- रूपये, कुल 7750/- रूपये, गल्ला में रखे नगदी रकम 600/- रूपये एवं स्पीकर 04 नग कि. 1000/- रूपये, कुल जुमला रकम 29,650/- रूपये एवं पीतल का कोपरा की. 400/- रूपये, 01 नग फुल कांस का थाली की. 500/- रूपये, 01 नग कांस का लोटा की. 500/- रूपये,01 नग पीतल का बाल्टी की. 600/- रूपये, 01 नग तांबा का लोटा की. 150/- रूपये, 01 नग कुकर की. 250/- रूपये, 01 नग स्टील का टिफिन की. 170/- रूपये, 01 नग जरमन का छोटा कडाही, की. 270/- रूपये, 01 नग जरमन का बडा कडाही, की. 540/- रूपये, 01 नग लोहे का हथौडी की. 100/- रूपये, 01 नग लोहे का पेंचिस की. 100/- रूपये, 01 नग लोहे का शब्बल की. 700/- रूपये, चावल 40 किलो की. 400/- रूपये, कुल रकम 4,680/- रूपये, कुल जुमला रकम 34,330/-रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी 1. नीरजपुरी गोस्वामी पिता शिवकुमार गोस्वामी उम्र 20 साल 2. रामचरण यादव पिता हरि यादव उम्र 38 साल साकिनान बाबासिंघौरी थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा 3. राजेश साहू पिता राम भगवान साहू उम्र 21 साल साकिन मनियारी थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 09.10.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं ।
उपरोक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप. निरीक्षक ढालसिंह साहू, उप. निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, आरक्षक रविन्द तिवारी, शेखर सिंह राजपूत, राजकुमार भास्कर, मनीष मिश्रा, मुकेश सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही।