प्रखंड मुख्यालय परिसर में नशा मुक्ति
अभियान के मैनेजर जीविका के बैनर तले जागरूक रैली निकाली गई
जिसमें ,बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार, सिकटा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार महतो, वा मुखिया प्रतिनिधि राजन चोरसिया,ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया शराब नही पीने वा नशामुक्ति अभियान की सफलता को
लेकर जीविका दीदियों ने विभिन्न नारो
गृह क्लेश और मारपीट,,अब तो छोड़ो नशे की लत भाई जीवन में अगर करनी है तरकी तो नशे से दूरी करे पक्की के मध्यम से नशामुक्ति के लिए
लोगो को जागरूक किया रैली बालक मध्य विद्यालय पोरोजेक्ट कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय थाना
सीएचसी बर्दहि रेलवे स्टेशन चौक आदि का भरमण किया रैली में,
बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखण्ड नाजिर संतोष कुमार,प्रधान लिपिक
अजय कुमार सिंह, अब्दुल वहाब, नागेंद्र राम, प्रभु प्रसाद,विकाश कुमार,
सीएम दीदी, जीविका दीदी, आदि शामिल रहे।।