हत्या का आरोपी 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार हत्या मे प्रयुक्त फरसी (बलुआ) जप्त

राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पांडेय

बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही
दिनांक 15.12.2021

 

दिनांक 14.12.2021 के अपरान्ह गोनर्रा क्षेत्र के पोडी बरगवां से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला की हत्या हो गई है, उक्त सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका के शव मे आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी के गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं एसडीओपी श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही कर पूछतांछ की गई जो सूचनाकर्ता पूनम पनिका ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/12/2021 को यह अपने घर मे थी , उसी दौरान संतोषी पनिका अपने घर तरफ से दौड़ते हुये आई बोली कि दीदी शम्भू दयाल मुझसे लड़ाई झगड़ा कर रहा है , तथा बलुआ लेकर मारने के लिये आ रहा है और गाली गलौज कर रहा है। संतोषी पूनम पनिका को बता ही रही थी कि तभी शम्भू दयाल पनिका बलुआ लेकर संतोषी के तरफ आया तथा गाली गलौज कर बलुआ से संतोषी के बायें हाथ मे मार दिया, संतोषी भागने लगी तभी जल्दी जल्दी शम्भू दयाल ने संतोषी के पीछे तरफ कमर एवं सिर मे चार, पांच बलुआ मार दिया जिससे संतोषी वहीं जमीन पर गिर गई और वहीं पर मर गई। शम्भू दयाल संतोषी के बच्चो को मारने के लिये दौड़ा तो यह पीछे से बलुआ पकड़ ली तब शम्भू दयाल बलुआ अपने तरफ खींच लिया जिससे इसके दाहिने हाथ की अंगुलियों मे चोट लगी है। जिस पर अपराध क्रमांक 695/2021 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के क्रम मे आरोपी की पतारसी की गई जो आरोपी शम्भू दयाल पनिका पिता बबुआराम पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी पोडी बरगवां थाना बरगवां दस्तयाब हुआ, जिससे पूछतांछ की गई जो बताया कि इसकी पत्नी करीब एक साल से उसको छोड़कर अपने मायके चली गई है, जो इसको शक था की संतोषी ने इसकी पत्नी को बहका दिया है। जिसके कारण यह संतोषी से बुराई मानता था। इसी बात पर से दिनांक 14.12.2021 के दोपहर मे इसका संतोषी से झगड़ा शुरू हो गया, तथा यह गुस्से मे आकर संतोषी को बलुआ से मारकर हत्या कर दिया था। आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त बलुआ (फरसी) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।

विषेष योगदान- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि सजीत बघेल, प्रवीण मरावी, राजेश परिहार, प्र.आर. नरेन्द्र यादव, फूल सिंह एवं आरक्षक विवेक सिंह, विकेश सिंह, संदीप पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!