टीकाकरण महा अभियान आज संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ दूसरो को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करेः-कलेक्टर

राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पांडेय

टीकाकरण महा अभियान आज
संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ दूसरो को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित
करेः-कलेक्टर

सिंगरौली 15 दिसम्बर 2021

कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा है कि सभी नागरिक वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाकर कोरोना से बचने का सुरक्षा कवच प्राप्त करे। उन्होने कहा कि तीसरी लहर की आशंका बताई जा रही है। दूसरी लहर में हम सभी ने अनेक कष्ट सहे हैं, इसलिए जिले के नागरिको से मेरे आग्रह है कि पहली कोशिश यही हो कि हम तीसरी लहर आने ही न दें। वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाएँ, जिससे किसी संकट में न पड़ें। कोरोना के किसी भी वेरिएंट से बचाव का उपाय वैक्सीनेशन ही है। हम सभी को तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना है। इसके लिए चेहरे को ढंकने या मास्क का उपयोग करने, परस्पर दूरी रखने और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है। फेस मॉस्क एक कारगर उपाय है, इससे 90 प्रतिशत बचाव हो जाता है। इसे वैज्ञानिकों ने भी माना है। इन सावधानियों के साथ ही वैक्सीनेशन का लाभ लेना है।
कलेक्टर ने कहा कि संपूर्ण पात्र आबादी को दोनों डोज़ लगवाना है। जिन्होंने दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है और यदि संक्रमण फैलता है तो वे अपने साथ ही पड़ोसियों और अन्य लोगों को संकट में डालने का कार्य करते हैं। इसलिए जिन भी व्यक्तियों ने दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है वे इसे अनिवार्य रूप से लगवा लें। बहुत कम ऐसे लोग होंगे जिन्हें पहला डोज़ भी नहीं लगा होगा। उन्हें भी प्राथमिकता से पहला डोज़ लगवा लेना चाहिए। उन्होनें बताया कि 16 दिसम्बर को जिले मे आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 300 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। संक्रमण का बेहतर मुकाबला करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ ही दूसरे व्यक्तियो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!