योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का हुआ चतुर्मुखी विकास

 

महराजगंज /फरेन्दा
सरकार भानु प्रताप तिवारी

 

महराजगंज फरेन्दा- विधानसभा क्षेत्र फरेंदा के ओरियापुर सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास बुधवार को विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया।सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विधायक ने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश का चतुर्मुखी विकास हो रहा है। उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी बताया। विधायक ने बताते हुए कहा कि लोगों को फ्री राशन, प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने से लेकर उनके भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा खाते में रुपये भेजने का ऐतिहासिक कार्य योगी और मोदी की सरकार ने किया है। इस अवसर पर चंदू सिंह, योगेंद्र यादव, बबलू सिंह, विवेका पांडे, योगेंद्र तिवारी, उदय राज यादव, कन्हैया चौहान, गुलाब चौरसिया, हरिश्चंद्र सोनकर, पूरन यादव, नरसिंह यादव, गुलाब, बृजेश चौधरी, राजेश मौर्या, अयोध्या सहानी, उत्तम चौरसिया, पुजारी गौड़, जितेंद्र शर्मा, जयप्रकाश गौड़, परशुराम पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!