संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर की मुहीम को सफल बनाने की अहम भूमिका सफाई कर्मियों की होती है। लेकिन कोडरमा में स्वच्छता का अलख जगाने वाले ही लगातार पांच दिनों से बेबस भूखे प्यासे हड़ताल पर बैठे नजर आए हम बात कर रहे हैं।
कोडरमा जिले के डोमचांच नगर पंचायत के सफाईकर्मी की जो लोकल बॉडी कर्मचारी संघ के बैनर तले पिछले पांच दिनों से भूखे प्यासे नगर कार्यालय परिसर में हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैकड़ो की संख्या में सफाईकर्मी एक अक्टूबर 2021 को कार्यपालक पदाधिकारी नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सही ढंग से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की थी। ज्ञापन में कहा गया था। कि नगर पंचायत क्षेत्र में हम सफाई कर्मी करीब 4 वर्षों से सफाई का काम करते आ रहे हैं। परंतु अभी तक राइडर सिक्योरिटी कंपनी से पेमेंट सही से नहीं मिल पाता है। मामले की जानकारी कई बार कंपनी को दी गई। परंतु समस्या का हल नहीं हो पाया। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा 2 वर्षों से ईपीएफ अब तक नहीं डाला गया। ना ही ईपीएफ खाता तक नहीं खोला गया। बढ़ा हुआ मानदेय और मजदूरी का भुगतान सही से नहीं हो रहा है। 2 माह का मानदेय भी बकाया है।
हड़ताल पर राजकुमार दास, दुर्गा दास, अजय दास, मंजू देवी, फूलवा देवी, लीला देवी, आशा मेहता, सहित सैकड़ों कर्मी धरना पर भूखे प्यासे बैठे है। सफाई कर्मियों के समस्या को देखते हुए डोमचांच नगर कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल नगर प्रबंधक शशि प्रकाश सुपरवाइजर राजा सिंह एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान भाकपा माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता व समस्त कर्मियों की उपस्थिति में 3 घंटे बैठक कर सभी समस्याओं का निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया। जो की सफाई कर्मियों के पीएफ और दैनिक मजदूरी बकाया भुगतान, सफाई कर्मी के लिए सेफ्टी किट, परिचय पत्र, ईएसआईसी, पेमेंट स्लिप, राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाएगी, एवं दैनिक भुगतान की राशि तथा बकाया पीएफ की विवरणी जल्द से जल्द राजा सिंह सुपरवाइजर को सफाईकर्मी उपलब्ध कराएंगे तथा इस सूची के उपरांत राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 10 दिनों के अंदर भुगतान का कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। एवं 5 दिनों के हड़ताल एवं नियमानुसार बोनस का भुगतान राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जाएगी उक्त कार्य में राजेश दास सुदामा दास अजय दास रवि कुमार रितु देवी बीएफ तथा बकाया विवरणी को उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे इस संबंध में सफाई कर्मी के द्वारा यह बताया गया कि राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की कार्य अवधि समाप्त होने वाली है इस की कार्य अवधि विस्तार करने की कार्रवाई नगर पंचायत डोमचांच कार्यालय द्वारा की जा रही है उप समझौते के उपरोक्त सभागार में यह सहमति बनी कि आज 6 अक्टूबर 2021 से निर्धारित समय अनुसार सभी सफाई कर्मी के द्वारा अपना अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करना सुनिश्चित किया गया। बैठक के बाद सैकड़ों सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल, एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान, भाकपा माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाया।