बहराइच 15 दिसम्बर। देश के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यवहारों, जिनका प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो,

बहराइच 15 दिसम्बर। देश के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यवहारों, जिनका प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो, का निवारण करने, बाजारों में प्रतिस्पर्धा का संवर्धन करने और उसे बनाए रखने, उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करने और बाज़ारों में अन्य सहभागियों द्वारा किए जाने वाले व्यापार की स्वतन्त्रता सुनिश्चित करने के लिए भारत में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया है।
मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में ‘‘एडवोकेसी प्रोग्राम ऑन कम्पटीशन लॉ एण्ड पब्लिक प्रोक्योरमेन्ट’’ विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला के दौरान सी.सी.आई. स्टेट रिसोर्स पर्सन लक्ष्मी शंकर सिंह द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा अधिनियम के सम्बन्ध में विधिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने स्टेट रिसोर्स पर्सन श्री सिंह को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पीडीडीआरडीए अनिल सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, डीसी एनआरएलएम संजय सिंह, पीओ डूडा संजय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण ए.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच से अजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!