R9 भारत निखिल वाधवा संवाददता तिल्दा नेवरा
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर तिल्दा सब्जी मंडी पहुंची जहां पर एक युवक करण चौहान पिता परदेशी चौहान 20 वर्ष स्थायी पता मोवा रायपुर एवं हाल मुकाम देवार पारा तिल्दा निवासी जो कि तिल्दा सब्जी मंडी के पास प्रतिबंधित चाकू लहराकर लोगों को काट डालूंगा, मार डालूंगा बोल कर डरा धमका रहा था।
नेवरा पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक धारदार स्टील चाकू जप्त कर उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मोहशीन खान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राम किशोर साहू,महेंद्र वर्मा, गौरव पटेल के द्वारा किया गया।