महराजगंज/खुटहा बाजार : मामला बीते दिन 15/12/2021 का है जयहिंद नाम का एक युवक ने जब अपने दुकान से खुटहा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पैसा निकालने गया था जो की अभी तक घर नही आया है जयहिंद लखराव चौराहा पर csc का दुकान चलाता है घर वाले बता रहे है की लड़का बहुत अच्छा है अभी पिछले साल में जयहिंद की शादी हुई थी जयहिंद के घर नही लौटने से घर वाले सभी रिश्तेदार और जान पहचान के लोगो से भी संपर्क किया लेकिन कोई पता नहीं चला बहुत तलाश के बाद महराजगंज कोतवाली में तहरीर दी गई हैं जो पुलिस वालो ने भरोसा दिलाया है की जयहिंद को जल्द से जल्द खोज निकाला जाएगा वही परिवार वाले और आस पास के लोग अपहरण होने की आशंका जता रहे हैं।
बता दे की आए दिनों महराजगंज में लगातार इस तरह के अपहरण की घटनाएं हो रही है।खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला पाया था और पुलिस के तरफ से तलाश जारी है।
रामकृष्ण त्रिपाठी
R9 भारत
ब्यूरो चीफ
महराजगंज