R9 भारत निखिल वाधवा संवाददता तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा –*-बाइक में स्टंट करना नाबालिक को पड़ा भारी —- कन्या शाला स्कूल नेवरा के सामने एक नाबालिग द्वारा बाइक से स्टंट करते हुए एवं तेज हार्न बजाने पर एक बच्ची के पिता द्वारा थाने मे शिकायत की गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिग को बाइक सहित थाना लाया गया एवं वाहन मालिक करणडीप एकका निवासी तुलसी के विरुद्ध एक नाबालिग को चलाने हेतु अपनी बाइक उपलब्ध कराने पर से धारा 3,4,5 मोटर विकल एक्ट के तहत चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया। पुलिस द्वारा सभी से अपील की जाती है कि अपने वाहनों को किसी को भी देते समय यह सुनिश्चित करले की वह उसका गलत उपयोग के लिए तो नही ले जा रहा है।थाना प्रभारी मोहसिन खान ने कहा है की लगातार शिकायत मिल रही है की शहर में युवा वर्ग द्वारा तेज रफ़्तार में वाहन चलाया जा रहा है और प्रेसर हार्न का प्रयोग किया जा रहा है पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है उन्होंने लोगो से अपील किया है की तेज रफ़्तार में वाहन न चलाये तीन सवारी ना चले प्रेसर हार्न का प्रयोग न करे अगर पकडे जाते है तो कड़ी क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा