संबल योजना के तहत नगर परिषद ने 7 हितग्राहियों को वितरित की 2 लाख रुपये की सहायता राशि जनप्रतिनिधियों ने दिए स्वीकृति पत्र।
संवाददाता इदरीश विरानी
भैंसदेही नगर परिषद कार्यालय मैं मंगलवार को मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत 7 हितग्राहियों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पार्षद ब्रह्मादेव कुबडे, पार्षद सुजित सिंह ठाकुर, मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,भाजपा नेता कृष्णाराव नवांगे, सीएमओ आत्याराव सावरे,पत्रकार शंकर राय की उपस्थिती में हितग्राहियों को वितरण किए गए। मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से इन हितग्राहियों के खातों में 2 लाख रुपये की राशि डाली है साथ ही नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव उद्बोधन कार्यक्रम में आए समस्त जनप्रतिनिधि एवं संबल योजना में पात्र हितग्राहियों ने बड़ी गंभीरता से सुना।
भैंसदेही नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने संबल योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निरंतर प्रदेश के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है उनमें से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संबल योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है जिसमें मृत्यु के बाद भी संबल योजना के हितग्राहियों को सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जाती है नगर परिषद कार्यालय में आज 7 हितग्राहियों को 2 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके खातों में डाली है। ताकि इन राशि से हितग्राहियों के परिवार और बच्चों का भविष्य उज्जवल भी हो सके साथ शिवराज सरकार निरंतर प्रदेश के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
भैंसदेही मैं संबल योजना के अंतर्गत इन 7 हितग्राहियों को मिली 2 लाख रुपये की सहायता राशि, शाहिदा खान,रमेश प्रजापति,कन्हैया ढोलेकर,मो.रफीक,पिकोला कास्देकर,ललित कनाठे, महादेव सराटकर, जैसे हितग्राही सम्मिलित है।