जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार
अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने वाले बीएमओ डॉ अजय माहोरे एव अन्य स्टॉप पर उचित कार्यवाही करने की रखी मांग
संवाददाता इदरीश विरानी
आठनेर :– बीते छः जलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में अपने वेतन में कटौती से सम्बंधित जानकारी जानने और ज्ञापन देने की प्रक्रिया के पश्चात बीएमओ अजय माहोरे पर आशा बहनों ने अभ्रदाता पूर्वक व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। जिसमे आशा बहनों द्वारा आरोप लगाते हुवे बताया गया था कि बीएमओ डॉ अजय माहोरे हम पर डंडे पढ़वाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने एव नोटिस निकालने की धमकी देकर एक दिन का वेतन काटने तक की बात कही गयी थी। जिसके बाद से ब्लाक की समस्त आशा कार्यकर्ता आहत है और उन्होंने अपने सम्मान की लड़ाई जारी कर दी। जिसका मामला अब तूल पकड़ रहा है जिसकी शिकायत सोमवार को जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की गई हैं। बता दे कि पूर्व में ही मामला सामने आने पर मीडिया को जिला चिकित्सालय में पदस्त सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा लिखित में शिकायत करने पर नियमानुसार जाँच कर कार्यवाही की बात कही गयी थी।अब देखना यह होंगा की लिखित शिकायत के बाद कब तक और क्या कार्यवाही होते नजर आती है। क्या आशा बहनों को न्याय और उनका सम्मान दिला पाते है। तो कब तक…? ।
आशा बहने न्याय की गुहार लगाने पहुँची जिला मुख्यालय
आठनेर ब्लाक की आशा कार्यकर्ताओ द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय पहुँचकर, जिला कलेक्टर एव जिला चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ को लिखित शिकायत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के बीएमओ डॉ अजय माहोरे द्वारा की गई अभद्रता पर न्याय की गुहार लगाते हुवे नियमानुसार कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही स्टॉप में पदस्त अन्य कर्मचारियों पर तरह तरह के आरोप लगाए।
इन कर्मचारियों पर भी लगाये आरोप
आशा कार्यकर्ताओं ने की गई शिकायत में जिला प्रशासन को लिखित अवगत करते हुवे बताया कि बलवंत चडोकर कौन से पद पर कौन से अधिकारी है।हमे किसी को नही पता ब्लाक की सभी आशाओं के बिल बाउचर चेक करते है। एव बनाते है साथ अनाभ्य राशि की केश बुक भरने के पैसे मांगते हैं एव अभद्र तरीके का व्यवहार करते है जब भी हम पेमेंट के बारे में बात करते है वह पहले ही जवाब देने लग जाते है। सर जी बताए विभाग के कौन अधिकारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त योगश मालवी ( डाटा आपरेटर) एवं चढोकर द्वारा मिटिंग मे काम को लेकर अनमोल एंट्री को लेकर हमारे पर दबाव बनाया जाता है। आशा प्रोग्राम न समझाते हुए अन्य प्रोग्राम पर आमा आईडी, अनमोल एंट्री , सी.डी. एंट्री जैसे प्रोग्राम के लिये दबाव बनाया जाता है आये दिन काम से निकालने क धमकी देते है कहते है कि स्वेच्छा से काम छोड़ दो हमारे द्वारा निकालने पर तुम्हारी बेज्जती होगी तुम्हारी जगह पर में गुलाबी साड़ी पहनकर फिल्ड में जाकर 15 से 20 हजार कमा सकता हूँ। सर जी, यह हमारे कौन से अधिकारी है बताईए। बताया कि BCM राजेश यादव कहते हैं एवं आशा हेड के बारे मे कोई जानकारी नहीं है आप योगेश बलवंत या ऐसे पुछो इस तरह हमे काम कि राशि कि जानकारी के लिए दर दर भटकना पड़ता है एवं सही जानकारी नहीं देते।