कौन मिला किस से मिला देखे एक नजर।
मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यूरो चीफ बोकारो
बोकारो गोमिया ( झारखंड ) बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत यूथ कांग्रेस गोमिया विधानसभा अध्यक्ष मुर्शीद अली कांग्रेस के बड़कागांव विधायक अंबा देवी से बुधवार को भेंट की एवं उनसे भेंट क्रम में उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे विकास के विषय में विशेष चर्चा किया चर्चा क्रम में उन्होंने बताया कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि कांग्रेस को किस तरह से मजबूत किया जाए, इसी को लेकर यूथ कांग्रेस में सदस्यता की संख्या बढ़ाना एवं कांग्रेस के पद चिन्हों पर चलकर गोमिया विधानसभा में कॉन्ग्रेस के जनाधारओं को मजबूत करना है।आगे मुर्शीद ने बताया कि मोराबादी मैदान रांची में कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय मौन सत्याग्रह में शिरकत करने गए थे । इस मौके पर अध्यक्ष के अलावा मोहम्मद आजम मोहम्मद रफीक मोहम्मद वारिस मुकेश कुमार प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।