लोकेशन -केवलारी
रिपोटर – सियाराम ठाकुर R9. भारत केवलारी
केवलारी के अंतर्गत ग्राम किमांची की थांवर नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी में तेरता हुआ देखा गया तत्काल थाना केवलारी एवं चौकी छिंदा पुलिस विभाग को सूचित किया गया मौके पर छींदा पुलिस एवं पिंडरई पुलिस पहुंचकर जांच किया गया जांच के उपरांत मृत व्यक्ति मनोज गोंड बताया गया जिसकी रिपोर्ट कल सुबह गुमशुदा की रिपोर्ट पिंडरई चौकी में परिवार बालों द्वारा किया गया था सूचना मिलते ही ग्राम
धररांची से मृतक का परिवार म्रतक का भाई बेटा एवं मृतक के गांव से 30 से 40 लोग मौके पर पहुंचे और म्रतक की पहचान की गई मृतक मनोज गोंड ग्राम धररांची तहसील केवलारी जिला सिवनी का निवासी था जो की कल सुबह रात्रि 4बजे नदी गया था एवं नदी में अचानक पानी ज्यादा होने के कारण मनोज बह गया ऐसा बताया जा रहा है अभी मृतक को केवलारी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है इसके बाद मृतक के परिजनों को बॉडी को सौंप दी जाएगी R9.भारत न्यूज़ केवलारी से सियाराम ठाकुर की रिपोर्ट 9575564175