ग्राम झिरन्या थाना चैनपुर में हुई शांति समिति की बैठक

ग्राम झिरन्या थाना चैनपुर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें समाज जन व व्यापारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित हुए

 

बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा की। आवश्यक दिशा -ृनिर्देश दिए। बैठक में प्रशासन ने आमजन व सभी, जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें। असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आकर अफवाहें नहीं फैलावें जिसमें थाना प्रभारी पीके मुवेल, नायब तहसीलादार, कटारे जी पुलिस स्टाफ व पत्रकारगण राकेश राठौर दैनिक भास्कर शिवशंकर गबु राठौर सुदर्शन टुडे राहुल राठौर मंगलम पवार,पुनीत ,बसंत अग्रवाल मंगलेश पवार, गब्बर चौहान,ओम तिवारी,अजय गुप्ता,विजेंद्र रोकड़े, व्यापरीकरण विक्की शर्मा मेवालाल जायसवाल, लखन मंडलोई,सुधीर यादव, सफी, सादिक आदि मौजूद रहे
R9 भारत राहुल राठौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!