R 9 भारत से सुनिल यादव की रिपोर्ट
पत्थलगांव जशपुर
अनियंत्रित चार पहिया वाहन जाकर पेड़ से टकराई बाल बाल बचे चालक,पत्थलगांव अस्पताल में इलाज।
पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहनाटांगर से केराकछार की ओर आ रही चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को ग्राम बहनाटांगर से केराकछार खेत में रोपा लगाने के लिए अपने परिजन के साथ लालजीत केरकेट्टा पिता खिजू राम केरकेट्टा 28वर्ष चारपहिया वाहन में मजदूरों को लेकर केराकछार आया हुआ था। शाम करीब 7 बजे मजदूरो को छोड़कर अपने परिजन चालक के साथ लालजीत केरकट्टा केराकछार आ रहा था। इस दौरान रास्ते में एकाएक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना से वाहन में बैठे लालजीत केरकेट्टा के सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों द्वारा पत्थलगांव अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।