बाढ़ में बहे बैंक अधिकारी का मिला शव
जिले में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है । मुलताई क्षेत्र में नदी पार करते समय एक बैंक प्रबंधक और किसान बाढ़ में बह गया । प्रबंधक का शव मिला जानकी किसान का अभी तक कुछ पता नहीं चला । एनडीआरएफ की टीम अभी भी सर्चिंग कर किसानों की खोजबीन कर रही है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सर्रा निवासी गुलाबराव बोरबन साईखेड़ा में सोसाइटी में प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं , जो सर्रा से अप डाउन करते थे । भारी बारिश हुई जिसके बाद बोरबन के घर ना पोहचने पर उनकी तलाश करवाई गई , लेकिन वे नही मिले । शनिवार नदी के किनारे उनकी बाइक मिली । आशंका है की बोरबन बाढ़ में बह गए हैं , नदी में महाजन के खेत के पास उनका शव मिला । ग्रामीणों ने बताया की संभवत: शाम को सर्रा लौटते समय वे नदी पार करते समय बाढ़ में बह गए होंगे , जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है ।
इधर ग्राम सांडिया के ग्रामीणों ने बताया की बीती रात 10 बजे ग्राम सांडिया निवासी धर्मराज पुत्र साहेबराव बर्डे (45) अपने खेत से अपना कार्य खत्म करके अपने घर की ओर आ रहा था , लेकिन ताप्ती नदी में तेज उफान होने के कारण ताप्ती नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी । किसान ने सोचा की वह पुलिया पार कर लेगा , लेकिन किसान की लापरवाही के चलते किसान नदी में बहा गया । बताया जा रहा है की किसान बहते हुए चंदोरा जलाशय पहुंच गया । ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मुलताई पुलिस को दी गई । वही मुलताई पुलिस की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम किसान को जलाशाय में ढूंढा जा रहा है । शाम 4 बजे तक किसान का शव नही मिला तलाश जारी है ।।
शेख मोइनुद्दीन क्राइम ब्यूरो R9 भारत