चलती कार को ट्रक ने पिचेसे आकार मारी टक्कर
आमला जोड़ पर ट्रक ने मारी टक्कर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे कार सवार और परिजन , मामूली चोटें आई बैतूल से नागपुर की ओर जाते समय आमला जोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मारी । कार में बैठे चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं । वही ट्रक सवार ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया ट्रक को पंखा चौकी पर खड़ा करवा लिया गया है ।
कार सवार बैतूल से दसवां तेरवी के कार्यक्रम में सामिल होने बैतुल गए थे अपने घर वापस आमला जा रहे थे जिसमें दो युवक नाहीया एवं दो युवक आमला के निवासी थे , कार सवार सचिन पिता रामराव खंडागले निवासी आमला के बताए गए ।।
शेख मोइनुद्दीन क्राइम ब्यूरो R9 भारत