नव निर्मित टॉल प्लाजा मदनगुण्डी विरोध प्रदर्शन के बैठक में शामिल हुए विधायक ll
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिर्पोट ll
चंदवारा : मदनगुण्डी में बन रहे टोल प्लाजा के विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है । मंगलवार को निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान ने की । विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा की हजारों स्थानीय मोटर वाहको ने एन एच आई के मनमानी रवैया के खिलाफ आंदोलन को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि मदनगुडी टोल प्लाजा को अगर हटाना है तो आंदोलन को धारदार बनाना होगा । बैठक में 13 अगस्त को विशाल जनसभा का आयोजन करने वहीं इससे पूर्व 6 अगस्त को जनसभा को लेकर समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया ।इसके पूर्व हम हर पंचायत हर गांव गांव जा कर लोगो को बताएंगे की मदनगगुंडी में टोल प्लाजा बनने से इस क्षेत्र के लोगो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा l
इसको हटाने के लिए वृहद जनसभा धरना प्रदर्शन की आवश्यकता है । बैठक को प्रमुख मंजू देवी राजकुमार यादव, राजेश पासवान जयप्रकाश पंडित, प्रमोद बरनवाल, अज्जू सिंह, आदि लोगों ने भी संबोधित कर इस आंदोलन में आम लोगों को सहयोग करने की अपील की है ।
मौके पर अनिल दास, सीताराम मोदी, मनोज साव, प्रमोद वर्मा, शंकर पांडेय, दिलीप राणा, प्रकाश यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे