बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
के बी कालेज बेरमो कर्मचारी संघ का पुनर्गठन
आज २६ जुलाई २०२३ को प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता मे प्राचार्य चैंबर मे कर्मचारी इकाई संघ के पुनर्गठन के नाम की घोषणा कि गई जिसमें बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास जी अध्यक्ष, मो साजिद को उपाध्यक्ष, सदन राम को सचिव, शिव चंद्र झा को उपसचिव, रवि प्रकाश यादविंदू जी को कोषाध्यक्ष मे नामित किया गया।
प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा एवम कॉलेज परिवार ने कर्मचारी इकाई संघ के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।
मौके पर प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, प्रो साजन भारती, हरीश नाग, जी सी रॉय, दुर्गा पासवान, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे