राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बसेड़ी एनएसयूआई द्वारा लगाया गया प्रवेश सहायता शिविर l

 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बसेड़ी एनएसयूआई द्वारा लगाया गया प्रवेश सहायता शिविर l

 


——————
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र छात्राओं की प्रवेश संबंधी सूचना तथा प्रवेश के समय फॉर्म भरने हेतु संबंधी सहायता सामग्री आलपीन, गोंद, पेन इत्यादि उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों की सहायता हेतु सहायता शिविर लगाया l महाविधालय सह प्रभारी अमित शर्मा शर्मा ने बताया कि आज से महाविद्यालयों में स्नातक के विद्यार्थियों का फॉर्म सत्यापन तथा अन्य दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023
है l महाविद्यालय में प्रथम प्रवेश वरीयता सूची चस्पा कर दी गई है जिसमें विधार्थी अपना मेरिट लिस्ट में नाम देख सकते हैं l तथा आगे की भूमिका में उन्होंने कहा
जो भी छात्र छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं तब उन्हे महाविधालय सम्बन्धी जानकारी का अभाव होता है इसी कारण से उन्हें उस समय बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है इसीलिए एनएसयूआई ने यह संकल्प लिया है कि महाविधालय में किसी भी छात्र छात्रा को किसी भी तरह से कोई भी परेशानी न हो और न ही परेशानी का सामना करना पड़े l विभिन्न विभिन्न कक्षाओ के फॉर्म सत्यापन हेतु महाविधालय में संकाय व्याख्याता नियुक्त किए जा चुके हैं
l इस अवसर पर महाविधालय प्रभारी प्रशांत परमार, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पाराशर ,एनएसयूआई ब्लॉक सह प्रभारी अमित शर्मा, अभिषेक परमार , श्रीकांत शर्मा, राजीव कुशवाह , कुमरसेन परमार इत्यादि मौजुद रहे l

#nsuibaseri #NSUI #बसेड़ी #Dholpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!