पुत्री के प्रेम विवाह से आहत होकर माता-पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान।
पाली, शहर के जोधपुर रोड स्थित घुमटी के निकट की घटना। पुलिस ने शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
पाली शहर के जोधपुर रोड स्थित घुमटी के निकट पुत्री के दूसरी जाति में विवाह करने से आहत होकर सुबह माता-पिता ने जोधपुर-रतलाम ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी मीरा-अशोक की पुत्र ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह कर लिया। जिसको लेकर माता-पिता ने युवती से प्रेम विवाह नहीं करने को लेकर कई बार समझाइश का प्रयास किया। लेकिन, पुत्री अपनी जिद पर अड़ी रही। इससे आहत होकर माता मीरा व पिता अशोक ने जोधपुर रोड स्थित घुमटी के निकट जोधपुर-रतलाम ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। शव पुरी तरह से कटकर बिखर गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
संवाददाता :- जितेश चौहान (पाली)