धौलपुर । आज लव कुश वाटिका में महा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया ।
जिसमें न्यू एरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह ने कहा कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि धौलपुर में नरेंद्र यादव बरगद मैन ने जो मुहिम पर्यावरण को हरा भरा करने के लिए शुरू की है वह काबिले तारीफ है और हर व्यक्ति को इसका हिस्सा बनना चाहिए उन्होंने एक साथ 1 मिनट में 100 वर्ग के पौधे लगाने के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह अपने घर में पौधा लगाकर वृक्ष बनने तक नियमित रूप से उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर बरगद मैन नरेंद्र यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जिले में एक लाख बरगद के पेड़ लगाए जाएं इसके लिए वे संकल्पित है और पूरे मनोयोग के साथ इस कार्य में जुटे हुए हैं उनके द्वारा आज बेटियों के माध्यम से 100 बरगद के पेड़ लगाए गए हैं निकट भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा जब तक एक लाख वृक्ष के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती।
ब्यूरो रिपोर्ट