दामजीपुरा चौकी में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत मोहदा थाना चौकी दामजीपुरा मैं मैं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें मोहर्रम को लेकर विशेष चर्चा की गई
मोहदा थाना प्रभारी सतीश अधवान को ग्रामीणों ने बताया 28/07/2023 सुक्रवार मोहर्रम है शुक्रवार शाम में बाजार चौक से चादर लेकर दरगाह तक जाना है वहां जाकर चादर दरगाह पर चाढ़ाना है
ग्रामीणों से चर्चा की जिसमें सभी ग्रामवासी ने अपने विचार बताएं तथा थाना प्रभारी ने ग्राम वासी से पूछा इस मोहर्रम में कौन-कौन से कार्यक्रम होते हैं एवं मोहदा थाना प्रभारी सतीश अंधवान साहब ने ग्रामवासीयो को साथ मिलकर मोहर्रम का कार्यक्रम मनाने की अपील की एवं साथ मिलकर भाईचारा बनाए रखने की समझाइश भी दी तथा दामजीपुरा चौकी प्रभारी एस एम हुसैन साहब द्वारा भी ग्रामीणों को समझाया गया सभी को साथ मिलकर भाईचारा की मिसाल कायम रखें तथा कार्यक्रम को मिल जुलकर मनाने की समझाइश भी दी इस मौके पर ग्रामीण एवं पुलिस बल उपस्थित रहे