प्रेस नोट, थाना टीला
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082
टीला पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
एक लाख रूपये कीमती दो पहिया वाहन जप्त
वाहन चोरी नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रियाज़ इक़बाल व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रामसनेही मिश्रा एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त श्री उमेश तिवारी शाह.बाद सम्भाग के मार्ग दर्शन मे टीला पुलिस ने वाहन चोर गिरफ़्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
टीलाजमालपुरा मे दिनांक 14/07/23 को चोरी गयी एक्टीवा के संबंध मे थाना की टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को बारिकी से देखने के लिये लगाया गया था परिणाम स्वरुप दिनांक 26/07/23 को फूटेज मे दिख रहे संदेही समीर पिता मोहम्मद फारुख उम्र 21 साल नि. केरम की दुकान के सामने खतीजा मस्जिद के पास जनता नगर करोंद थाना निशातपुरा भोपाल को लाकर वाहन चोरी के संबंध मे पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा एक माह पहले एक एक्टीवा रात्रि मे 02/00 बजे ईदगाहहिल्स से तथा एक माह पहले ही हमीदिया रोड से एक बाक्सर मोटर साईकल तथा 10-11 दिन पहले थाना टीलाजमालपुराक्षेत्र मोती क्वार्टर से अपने साथी फारुख के साथ मिलकर सवारी आटो से आकर एक्टीवा को पेर से धकेल कर ले जाना बताया है आरोपी से कुल कीमती 100000/-रूपये का मशरूका टीला पुलिस ने बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
गिरफ्तार आरोपी-
अपराध क्र धारा, जप्तशुदा मशरूका
थाना
1-मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद फारुख उम्र 21 साल नि.केरम की दुकान के सामने खतीजा मस्जिद के पास जनता नगर करोंद थाना निशातपुरा
134/23 धारा 379 भादवि
एक्टीवा क्र. एमपी04-यूए-2455
टीलाजमालपुरा
318/23 धारा 379 भादवि
एक्टीवा क्र. एमपी04-एसवाय-6815
शाहजहानाबाद
531/23 धारा 379 भादवि
बाक्सर क्र.एमपी04 एनएच-0641
हनुमानगंज
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी टीला भापुसे. आयुष गुप्ता, उप.निरी.राजकिशोर मिश्रा, सउनि अनिल तिवारी, सउनि.सतेन्द्र चौबे, प्र.आर.नरेन्द्र अहिरवार प्र.आर.1448 मुजफ्फर अली ,प्र.आर.1199 योगेश मालवीय,आर.85 मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।