ब्रेकिंग न्यूज
तहसील व थाना के अंतर्गत चौकी छिंदा प्रगंण में आज दिनांक 26/7/23 को अगामी त्योहार मोहर्रम के तत्वधान में ग्रामबासी मुस्लिम समुदाय की बैठक ली गई कार्यालय व शासन के निर्देशों का पालन करने एवं शांति पूर्ण त्यौहार मनाने की समझाइश दी गई
बेठक में उपस्थित आदरणीय ज्ञान सिंह पटेल बबरिया – ओमकार ठाकुर किमांची-बशोरी लाल – सुखराम राय-शेखरसीद खलील ख़ान,मो,शेख जावेद
शेख अशलम,मउदिन
शेख रसीद मंशूरी शामिल रहे
R9.भारत न्यूज़ संवाददाता केवलारी से सियाराम ठाकुर की रिपोर्ट 9575564175