धौलपुर।
कल रात को धौलपुर से करीब 9.30 बजे अपने भाई राजेश शर्मा के साथ रामकुमार शर्मा उर्फ खिल्लो बोहरे अपने गांव बरेह मोरी जा रहे थे रास्ते में दागरपुर पेट्रोल पम्प पर उनके भाई पेट्रोल डलवाने रुके थे और ये रोड़ के सहारे खड़े हुए थे और शौच के लिए गए थे एक तेज रफ्तार धौलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मारदी जिससे उनके सिर में काफी गहरी चोट आई और उसी जगह पर वह लहूलुहान हो गए पूरे रास्ते उनके सिर से खून नही बंद हुआ धौलपुर अमरजेंसी में उनको उनके भाई राजेश और अन्य ग्रामीण लेकर पहुंचे तो हॉस्पिटल में तबियत में सुधार नही दिखा तो उनको रेफर करने का पर्चा बना दिया उसके बाद उनको एंबुलेंस में रखा ही था इतने में उनकी मृत्यु हो गई जिनका दाह संस्कार ग्राम बरेह मोरी में 1बजे हुआ जिसमे धौलपुर जिले से सभी गडमान्य लोग एवं सभी समाजों में से लोगो ने पहुंचकर पुण्य आत्मा को मुखाग्नि दी इस मौके पर धौलपुर विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा, रितेश शर्मा प्रशांत हुंडावाल महावीर सरपंच रघुवीर सरपंच एवं पार्षद गड़ और मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से भी कई राजनेता उपस्थित रहे।