हर शनिवार को रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है उसी कड़ी में

खबर धौलपुर से

आज दिनांक 5.8. 2023 दिन शनिवार को प्राचीन हनुमान मंदिर चुरामणि की बगिया कायस्थ पाड़ा में पुराने कई महीनों से एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें हर शनिवार को रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है उसी कड़ी में

*पुजारी पोल्टी गोस्वामी जी *

की प्रेरणा अनुसार संध्या आरती के बाद में हरि नाम कीर्तन का आयोजन भी किया जाने लगा है जिसमें कुछ चंद भक्तों ने भावविभोर होकर हरे कृष्णा हरे राम ओम नमः शिवाय श्री राम जय राम जय जय राम एवं अन्य मंत्रो के साथ हरि नाम कीर्तन किया और आपको यह भी बता दें *सोनू शर्मा जी* ने कहा कि हरि नाम कीर्तन से मन को शांति मिलती है और शरीर के अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण होता है वही
*ठेकेदार केंद्र प्रताप सिंह तोमर जी* के माध्यम से यह बताया गया इस कीर्तन को जारी रखा जाए पूरे दिन काम करने के बाद में अगर शाम को हरि नाम कीर्तन मैं शामिल होकर प्रभु नाम लेने के बाद में हल्का पन महसूस होता है और आस्था को लेकर एक पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण होता है वही हनुमान भक्त *सत्यम सिसोदिया* के माध्यम से बजरंग लाला पर बहुत ही अद्भुत और भव्य चोला चढ़ाया गया भगवान के प्रति ऐसी निष्ठा देखकर *महेश श्रीवास्तव जी* ने कहा की इनकी आस्था की हम सराहना करते हैं चढ़े हुए चोले को देखकर उन्होंने कहा की इस बच्चे की आस्था हनुमान जी महाराज के प्रति दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और *भोला राणा जी * ने बताया की हरि नाम कीर्तन हमें रोज करना चाहिए इससे करने से बुद्धि का शुद्धिकरण एवं 24 घंटों में से भगवान के लिए इस माध्यम से कुछ समय भी निकल जाता है वैसे तो लोग दैनिक कार्यों में लगे रहते हैं पर संध्या आरती के बाद में हरि नाम कीर्तन जरूर करना चाहिए और उन्होंने कहा की चुरामणि बगिया भक्त मंडल के सभी सदस्यों से संध्या आरती में शामिल होने के लिए इच्छा जताई और हरि नाम कीर्तन में भी शामिल होने के लिए इच्छा जताई तथा इसी कड़ी में मैं उपेंद्र दीक्षित सभी भक्त मंडली के सदस्यों एवं भाई बंधुओं से निवेदन करता हूं कि आप अपने दैनिक जीवन में से शाम को 7:30 बजे हर रोज मंदिर परिसर में पधारे संध्या आरती करें हो सके तो हरि नाम कीर्तन भी करें और अपने इस मानव जीवन को सफल बनावे राधे राधे जय श्री राम

रिपोर्टर उपेंद्र दीक्षित R9 भारत धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!