खड़ा सुखा पीपल का पेड़ किसी बड़े हादसे की दावत दे रहा है

खड़ा सुखा पीपल का पेड़ किसी बड़े हादसे की दावत दे रहा है

भाटपार रानी देवरिया । तातायर बुजुर्ग नेटुआवीर चौराहे पर सूखा पीपल का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है नेटूआवीर चौराहे पर हर वक्त ट्रैफिक रहता है आते जाते लोग देखते हैँ तो कहते हैँ की किसी दिन यह सुखा पेड़ किसी की मौत का सबब न बन जाय । यह पेड़ बहुत खतरनाक हो गया है यह पेड़ आत्यंत हि खतरनाक अवस्था मे खड़ा है जो की पुरी तरह से सुख चुका है और कभी भी गिर सकता है इस नेटूआवीर चौराहे से बड़ी बड़ी गाडिओं का हर वक्त् आना जाना होता है जो गाडिओं के कंपन से पेड़ का डाल टूट के गिर सकता है और किसी दिन कोइ बड़ा हादसा हो सकता है कभी भी कोई अनहोनी हो सकता है इससे से इंकार नहीं किया जा सकता ऐसे मे बन विभाग तथा गांव के प्रधान कान मे तेल डालकर कुंभकरण कि नींद सो रहे हैँ जैसे की उससे लगाता है जब कोई घटना होगी तब नीद से जगा जायेगा अब देखना है की प्रशासन समय् रहते इस पेड़ को कटवा देता है या किसी हादसे का इंतज़ार करता है।

आर 9 भारत से रुस्तम अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!