ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
रायगढ़ जिला महिला मोर्चा ने सुषमा स्वराज जी को उनके पुण्यतिथि मे दी श्रद्धांजलि
जनप्रिय नेत्री तेजस्वी वक्ता, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति वर्ष 2009 मे भारत की भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद मे विपक्ष की नेता चुनी गई थी इस नेता वो 15 वी लोकसभा दी प्रतिपक्ष की नेता रही इस से पहले वे केंद्रीय कैबिनेट मे मंत्री रह चुकी थी और दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी थी, सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि मे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला रायगढ़ की बहनो ने उनके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजली अर्पित किया जिसमे जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा, सह प्रभारी सविता उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी महामंत्री दुर्गा डॉली देवांगन, नगर एवं जुटमील मंडल अध्यक्ष महरूनिशा रीता निषाद, वंदना केशरवानी मौजूद रहे