“मेवात घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि”
मेवात में सांप्रदायिक हिंसा में मृतक अभिषेक चौहान एवम् प्रदीप बजरंगी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया 6 अगस्त को श्री कदम खंडी हनुमान जी मंदिर सैंपऊ पर मानवेंद्र परमार ने बताया कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा निकाली जा रही शांतिपूर्ण शिव शोभायात्रा में दूसरे समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव एवं हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है ब्रजेश बघेला और विशाल ठाकुर ने बताया की सभी हिंदू संगठनों के द्वारा मृतकों को श्रद्धांजलि प्रदान की जा रही है एवं इस प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा एवं दंगों की पुनरावृति ना हो इसके लिए विचार-विमर्श किया । इस मौके पर मानवेंद्र परमार, विशाल ठाकुर, ब्रजेश बघेला, श्याम ठाकुर, रोहित परमार,प्रदीप परमार,राज ठाकुर ,अरविंद सिकरवार, लोकेंद्र परमार, राहुल परमार ,बॉबी परमार ,आशीष परमार,सोमवीर परमार, अंकित, अंशु, सूरज,संदीप बघेल, रामराज, तनुज, छोटू,एवं समस्त हिंदू संगठनों के द्वारा मृतकों को श्रद्धांजली दी
R9 भारत
रिर्पोटर रोहित पाराशर