लोकेशन- नैनपुर
रिपोटर – सियाराम ठाकुर R9. भारत
थाना नैनपुर पुलिस द्वारा आरोपियों को किया गया 4.650 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार
नैनपुर – पंजीबद्द अपराध -205 2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट जम सामाग्री- कुल 4.650 कि. ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत 46500 रूपये
गिरफ्तार आरोपी 1. शेख रफीक पिता शेख फरीद उम्र 43 साल निवासी वार्ड नं.01 ढीमर मोहल्ला नैनपुर
वार्ड नं. 12 नैनपुर, 2. बबली पति दिलीप खान उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 रविवार
घटना का संक्षिप्त विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
पूर्व में पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला के व्दारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जो दिनांक 06.08.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई है कि नैनपुर बस स्टैण्ड में दो लोग थैले एवं पर्स में अवैध मादक गांजा जैसे पदार्थ बेचने के फिराक में है की सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला व्दारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान नैनपुर बस स्टैण्ड जाकर मुखबिर व्दारा बताये गये हुलिया के लोगों की तलाश की गयी बस स्टैंड नैनपुर पहुंचा जो यात्री प्रतिक्षालय के सामने एक आदमी उम्र करीबन 40 साल बैगनी रंग का कुर्ता, नीले रंग का जींस पहना, सिर में काले रंग की टोपी लगाया है और हाथ में सफेद- काले रंग का थैला लिये है साथ में एक महिला उम्र करीबन 35 साल हल्का गुलाबी काले रंग का छींटदार सलवार शूट पहनी है, हाथ में गुलाबी मटमैला रंग का पर्स टांगी है बताये हलिया के पुरुष के पास एक सफेद काल रंग का थैला एवं बतायी गयी हुलिया की महिला के पास एक हल्का गुलाबी मटमैले रंग का पर्स रखे मिले जिन्हे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनकी तलाशी के दौरान शेख रफीक के कब्जे से 2.690 किलो ग्राम (दो किलो छ सौ नब्बे ग्राम) मादक पदार्थ गांजा का एक पैकेट, आरोपिया बबली बेगम के कब्जे से 1.960 किलो ग्राम (एक किलो नौ सौ साठ ग्राम) मादक पदार्थ गांजा का एक पैकेट मिला जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही कर मादक पदार्थ गांजा जम किया जाकर आरोपीगण को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर हमराह थाना लाया गया आरोपीगण को कार्यवाही उपरांत पृथक से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
इनकी रही विशेष भूमिका
उक्त कथन में उपनिरी. साबिर खान, उपनिरी. निधि नेमा, सुनि मुकेश चौधरी, सुनि शिवशंकर राजपूत, प्रआर शेख समद, प्रिय सिंह कुशराम, सुरसुर ताराराम खिलाड़ी, आरक्षक नवीन आरक्षक भावप्रकाश, आरक्षक दुर्गेश, अक्षय कुमार, राजेंद्र महिला आरक्षक रीता, माया मर्सकोले और स्टाफ की स्टार भूमिका रही।